हापुड़, अगस्त 28 -- कोतवाली क्षेत्र के पिलर नंबर 103 से सोमवार को वाहन चोर ने बाइक चोरी की ओर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वो सोमवार को किसी काम से बाइक से सवार होकर पिलर नंबर 103 पर गया था। काम होने के बाद वापस बाहर आया तो बाइक नहीं मिली। इसके बाद बाइक को आस पड़ोस में काफी ढूंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम लगी हुई है। जल्द ही वाहन चोर को पकड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...