देवरिया, जनवरी 22 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। उपनगर क्षेत्र में बाइक समेत अन्य वाहनों की लगातार हो रही चोरियों को गंभीरता से लेते हुए वाहन चोर गिरोह पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी हैं। मामले में कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कोतवाली क्षेत्र और उपनगर के तहसील गेट समेत अन्य स्थानों से बीते एक माह के भीतर दर्जन भर से अधिक दोपहिया व चारपहिया वाहन चोरी हो चुके हैं। लगातार हो रही घटनाओं से आमजन में भय का माहौल व्याप्त है। वाहन स्वामियों के मन में चोरी का खौफ इस कदर बैठ गया है कि कई लोग अब अपने वाहन की निगरानी के लिए किसी न किसी व्यक्ति को बाहर खड़ा कर रहे हैं। इधर, चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं। सर्विलांस टीम और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए चोरी में संलिप्त कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछ...