नैनीताल, दिसम्बर 31 -- गरमपानी। क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए खैरना पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में बीते मंगलवार देर रात्रि गश्त के दौरान खैरना बाजार क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान बिना स्टेयरिंग लॉक खड़े आठ दोपहिया वाहन पाए गए, जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से खैरना चौकी लाया गया। सुबह वाहन स्वामी जब चौकी पहुंचे तो चौकी इंचार्ज रमेश पंत ने सभी वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी और भविष्य में लापरवाही न बरतने की सलाह दी। इसके बाद सभी वाहनों को उनके स्वामियों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...