फरीदाबाद, अक्टूबर 4 -- फरीदाबाद। अपराध जांच शाखा की टीमों ने अलग-अलग मामलों में वाहन चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर दो स्कूटी और एक बाइक बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, अपराध जांच शाखा एवीटीएस, सिकरोना की टीम ने संत नगर.निवासी रोहन विश्वास को चोरी की बाइक के साथ सिकरोना नाका से गिरफ्तार किया है। अपराध जांच शाखा डीएलएफ ने ने एयर फोर्स रोड खंड बी जवाहर कॉलोनी निवासी जतिन को बाटा चौक के पास से चोरी की स्कूटी के साथ और अपराध जांच शाखा ऊंचा गांव की टीम ने सुभाष कॉलोनी निवासी राकेश को अंबेडकर चौक से बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...