कानपुर, जनवरी 23 -- कानपुर दक्षिण। जूही पुलिस ने वाहन चोरी कर काटने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र के स्वर्ण जयंती विहार निवासी दिलशाद और हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के उस्मानपुर निवासी विजय सिंह के रूप में हुई है। जूही इंस्पेक्टर केके पटेल ने बताया कि 18 जनवरी को ट्रांसपोर्ट नगर बाबूपुरवा निवासी संदीप वर्मा ने कनक मार्बल के सामने से स्कूटर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। सीसी कैमरे की मदद से आरोपितों को बारादेवी चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से तीन बोरियों में कटी हुई स्कूटर और एक तमंचा बरामद हुआ है। आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...