नोएडा, जून 6 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-49 थाना पुलिस ने गुरुवार रात सेक्टर-50 से वाहन चुराने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। उससे बिना नंबर प्लेट लगी चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस गुरुवार रात सेक्टर-50 स्थित सीवेज प्लांट के पास सर्विस रोड पर जांच कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर प्लेट बाइक सवार संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह बचकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। उसकी पहचान बदायूं बिलसी के रोहित के रूप में हुई। वह वर्तमान में नोएडा के होशियारपुर गांव में किराये पर रहता है। पूछताछ में पता चला है कि वह शातिर किस्म का अपराधी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...