खगडि़या, दिसम्बर 31 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि पसराहा थानान्तर्गत एनएच-31 थाना चौक पर मंगलवार को सघन वाहन चेकिंग के दौरान 200 ग्राम प्रतिबंधित ड्रग स्मैक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि पसराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक छोटी गाड़ी से स्मैक की खेप ले जाई जाने वाली है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष नवीन कुमार, अपर थानाध्यक्ष रिशू कुमार और एसआई वागेश्वर तिवारी ने पुलिस बल के साथ थाने के पास बैरिकेडिंग कर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दिया। जांच के दौरान सफेद रंग की कार से लगभग 200 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। वही चालक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है। इधर पसराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है

हिंदी हिन...