कटिहार, जनवरी 20 -- डंडखोरा,संवाद सूत्र रेलवे स्टेशन डंडखोरा जाने वाली मोड पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी की चोरी की बाइक से दो युवक डंडखोरा रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा है ।सूचना के बाद गश्ती दल को थाना चौक के समीप डंडखोरा रेलवे स्टेशन जाने वाले सड़क पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ।इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख भागने की कोशिश की। पीछाकर दोनों को पकड़ा गया। गाड़ी से संबंधित कोई वैध कागजात भी प्रस्तुत नहीं किया गया। बाइक बिना नंबर प्लेट की थी। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि बाइक चोरी की है। आरोपी की पहचान कमराबाड़ी संगत टोला डंडखोरा निवासी दीपक कुमार तथा विशाल कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में...