गाज़ियाबाद, जनवरी 19 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन चोर को गिरफ्तार किया। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि कौशांबी थाना पुलिस रविवार देर रात चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार को चेकिंग के लिए रोका गया। युवक बाइक के कागज नहीं दिखा सका। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहम्मद सरवर उर्फ इबरान उर्फ इमरान बताया। उससे बताया कि बाइक उसने दिल्ली से चोरी की थी। इसके अलावा एक और बाइक चोरी करके भोवापुर में पुरानी इमारत में छुपाकर रखी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वह बाइक भी बरामद कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...