बलिया, दिसम्बर 28 -- बलिया, संवाददाता। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और आमजन को जागरूक करने को लेकर कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित किया कि सरकारी ड्राइवरों, टेंपो, टैक्सी और बस चालकों को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया जाए। साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्थान चिन्हित कर कलक्ट्रेट सभागार, विकास भवन, सभी तहसीलों, ब्लॉकों, थानों, कोतवाली, जिला अस्पताल, सभी नगर पालिकाओं और शहर के प्रमुख चौराहों पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाई जाएं। उन्होंने सड़कों पर रुकावट व ठोकर जैसी समस्याओं को दूर करने, बड़े वाहनों के अनियंत्रित खड़े होने पर रोक लगाने तथा निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहनों को खड़ा करने के लिए भी स...