लखनऊ, जनवरी 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता परिवहन विभाग ने एक्सप्रेस वे, नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे के पास वाहनों को खड़ा करने के लिए 109 होल्डिंग एरिया चिन्हित कर लिए हैं। अभी इससे कहीं ज्यादा संख्या में और होल्डिंग एरिया चिन्हित किए जा रहे हैं। पिछले कुछ समय में इन हाइवे पर खड़े वाहनों की वजह कई भीषण हादसे हुए हैं, जिसमें लोगों को अपनी जिन्दगी गंवानी पड़ी। इसको देखते हुए ही शासन ने हाइवे पर वाहनों को खड़ा न करने के लिए सख्ती करने के आदेश दिए थे। परिवहन आयुक्त किंजल सिंह ने बताया कि एक जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसके चौथे सप्ताह में विभाग मुख्य मार्गों से हटाए जाने वाले वाहनों को खड़ा करने के लिए होल्डिंग एरिया चिन्हित कर रहा है। इसके साथ ही इन सभी हाइवे के किनारे अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई भी ...