फिरोजाबाद, दिसम्बर 26 -- शिकोहाबाद में शुक्रवार को फेरी लगाकर घर लौट रहे युवक को वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। गुलशन (20) निवासी सरगवा थाना मटसेना स्कूटी से फेरी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वह दाल, चावल एवं अन्य सामान बेचने का काम करता था। वह शुक्रवार को शिकोहाबाद क्षेत्र में फेर लगाने के बाद स्कूटी से अपने घर वापस लौट रहा था। तभी नेशनल हाईवे के पर किसी वाहन ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे को अंजाम देकर वाहन चालक वाहन लेकर भाग गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। घटना से युवक के परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...