चक्रधरपुर, अक्टूबर 5 -- सोनुवा, संवाददाता। एनएच-320डी के सोनुवा व गोइलकेरा के बीच सोनुवा थाना क्षेत्र चमकपुर के तीखे मोड़ पर छोटा वाहन (टाटा ऐस) के धक्के से दो नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको सोनुवा सीएचसी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक चांदीपोस गांव के दो नाबालिग गांव लौट रहे थे। इस दौरान चमकपुर के तीखे मोड़ पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार मालवाहक वाहन ने चमकपुर गांव के दो नाबालिग बिहान गोप व मंजीत गोप को धक्का मार दिया। जिसके बाद वाहन फरार होने में सफल रहा। दोनों नाबालिगों के पैर, सीने व माथे पर गम्भीर चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...