जहानाबाद, अगस्त 27 -- अरवल, निज संवाददाता। एनएच 139 महाबलीपुर के पास बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डॉ नदीम अख्तर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी हालत में वहां से सदर अस्पताल आए जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि जख्मी चिकित्सक खतरा से बाहर है लेकिन इलाज जारी है। बताया जाता है कि रात में ड्यूटी करने के बाद डॉ नदीम अख्तर बाइक से पटना जा रहे थे। इसी क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...