भभुआ, दिसम्बर 16 -- (पेज तीन) भभुआ। दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा में सड़क पार करने के दौरान मंगलवार को चारपहिया वाहन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया। घायल धर्मेंद्र कुमार दुर्गावती थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी जयराम केवट का पुत्र है। वह कर्मनाशा में अपना काम निपटाकर अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रहे चारपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे दुर्गावती पीएचसी में ले जाया गया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया। वहीं सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। मोकरी में हुई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज भभुआ। थाना क्षेत्र के मोकरी गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले को लेकर भभुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई ग...