कोडरमा, जून 11 -- झुमरी तिलैया। तिलैया थाना के गझंडी रोड स्थित केमिकल फैक्ट्री में कार्यरत खलासी अरुण कुमार राय को फैक्टरी प्रबंधन द्वारा तीन दिनों तक बंधक बनाये जाने का आरोप उसके परिजनों की ओर से लगाया गया है। परिजनों का आरोप है कि बिना सूचना दिये अरुण को फैक्टरी में दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया था। इसकी सूचना पुलिस को दिये जाने के बाद पुलिस द्वारा मुक्त कराया गया। इस संबंध में फैक्ट्री प्रबंधन ने आरोप को गलत बताया। उन्होंने खलासी पर तीन लाख 85 हजार रुपए चोरी का आरोप लगाया है। इधर, इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन और खलासी के परिजनों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...