देवरिया, सितम्बर 3 -- रामपुर कारखाना। थाना क्षेत्र के बरवा मीर छापर गांव निवासी लालजी गुप्ता (64) पुत्र सुन्नर दिव्यांग है। बुधवार की सुबह वह अपनी ट्राई सायकिल से बरवा मीर छापर से डुमरी की ओर जा रहे थे। अभी वह थाना क्षेत्र के हिरंदापुर मोड़ के निकट पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । इलाज के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अभिषेक राय ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...