रामनगर, जनवरी 19 -- लालकुआं, संवाददाता। बिंदुखत्ता से लालकुआं की ओर स्कूटी से आ रहे मां-बेटे को कार रोड के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में अनियंत्रित होकर स्कूटी पलट गई और मां-बेटे सड़क पर रगड़ते चले गए। गंभीर रूप से घायल दोनों को लालकुआं प्राथमिक अस्पताल में उपचार के बाद एसटीएच रेफर कर दिया है। बिंदुखत्ता के हल्दुधार निवासी 42 वर्षीय शिवराम अपनी 65 वर्षीय मां मोतिमा देवी को लेकर स्कूटी से लालकुआं की ओर आ रहे थे। कार रोड के पास पहुंचते ही पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। काररोड क्षेत्र का एक युवक उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं लाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। मां के चेहरे और बेटे के हाथ-पांव में...