बांदा, अगस्त 30 -- बांदा। संवाददाता भाई के साथ बाइक में बैठकर इलाज करवाने अस्पताल आ रही युवती को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की टक्कर से सड़क पर गिर पड़ी। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया। बदौसा थानाक्षेत्र के तुर्रा गांव के मजरा कुम्हारनपुरवा निवासी 39 वर्षीय सुधा पत्नी रामसुफल अपने मायके देहात कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव आई थी। उसे बुखार आ रहा था। गुरुवार दोपहर अपने भाई उमाशंकर के साथ बाइक में बैठकर जिला अस्पताल इलाज करवाने आ रही थी। गुरेह गांव के पास सामने से आए चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मर दी। इससे भाई बहन गिरकर घायल हो गए। सुधा को गंभ्भीर चोटें आने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे देखने के बाद कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर कानपुर जा रहे थे। रास्ते में उसने...