उन्नाव, दिसम्बर 22 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह गभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सफीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के रनिहा खेडा गांव निवासी बेनी देर शाम बाइक से मियागंज की ओर जा रहा था इसी बीच मिर्जापुर कला गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गभींर रुप से घायल हो गया जिसे सफीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी सहित मौके से भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...