नोएडा, दिसम्बर 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-125 क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर तेज रफ्तार वाहन ने बुलेट में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। उसके दोस्त का इलाज चल रहा है। वाराणसी के हरि तीरथ निवासी राजेश कुमार यादव ने सेक्टर-126 थाने में शिकायत दी कि उनका बेटा सुधांशु यादव 26 नवंबर को अपने दोस्त अंकित सिंह के साथ बुलेट पर सवार होकर जा रहा था। रात करीब 11:45 बजे एमिटी यूनिवर्सिटी के पास एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर तेज रफ्तार वाहन ने सुधांशु की बुलेट में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेट सवार दोनों युवक दूर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बुलेट भी क्षतिग्रस्त हो गई। आरोप है कि हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने क...