बदायूं, जनवरी 25 -- सहसवान, संवाददाता। वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बाइक सवार युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा सहसवान कोतवाली के बिसौली-सहसवान मार्ग स्थित भगतपुर गांव के पास शुक्रवार देर रात हुआ। उघैती थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव निवासी 28 वर्षीय सत्येंद्र पुत्र राम रहीस और 26 वर्षीय अरमोद पुत्र अजब सिंह बाइक से सहसवान की ओर जा रहे थे। जैसे ही बाइक भगतपुर गांव के पास पहुंची, अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सत्येंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरमोद को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल र...