गुड़गांव, दिसम्बर 30 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर अब जानलेवा साबित होने लगा है। सोमवार देर रात सेक्टर-83 इलाके में एक अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे 38 वर्षीय व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मूल रूप से पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर निवासी नुरुल इस्लाम के रूप में हुई है। दोस्त से मिलकर लौट रहा था मृतक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नुरुल इस्लाम सेक्टर-51 इलाके में रहता था और गुरुग्राम में ऑटो चलाकर अपना गुजर-बसर करता था। सोमवार रात वह अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए सेक्टर-83 गया था। वहां से लौटते समय वह एवीएल सोसाइटी के पास से पैदल ही नरसिंहपुर की ओर जा रहा था। कोहरे के कारण नहीं दिखा वाहन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रात में कोहरा इतना घना था कि दृश्यत...