बदायूं, जून 12 -- बदायूं। शहर के डीएम रोड पर लगा बिजली का खंभा बुधवार रात किसी वाहन की टक्कर लगने से टूट गया। खंभा टूटने से 11 केवी लाइन पर खिंचाव पड़ा तो 11 हजार केवी लाइन के तार टूटकर नीचे आ गिरे। लाइन में फाल्ट के कारण इलाके की बत्ती रात 11 बजे से तीन बजे तक गुल रही। फाल्ट ठीक करने के लिए कार्यशाला बिजलीघर से शट डाउन लिए जाने पर संबंधित इलाके से जुड़े लोगों को घंटों बिजली संकट का सामना करना पड़ा। लोगों ने इसकी सूचना उपकेंद्र पर दी।सूचना पाकर सब स्टेशन ऑपरेटर ने लाइन बंद की और फील्ड स्टाफ को शट डाउन देकर मौके पर भेजा।टीम ने पांच घंटे की मरम्मत के बाद खम्भे को दुरुस्त कर लाइन ठीक की। सुबह करीब तीन बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। जेई सचिन कुमार ने बताया कि खम्भे में टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश की जा रही है। नुकसान का आंकलन किया जा...