बिजनौर, जनवरी 24 -- जिम से घर लौट रहे एक एमबीबीएस छात्र को तेज गति से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चतर की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है। एमबीबीएस छात्र डॉ. हर्ष चौहान पुत्र डॉ. नागेंद्र चौहान शुक्रवार देर रात पंजाब नेशनल बैंक के पास स्थित जिम सेंटर से व्यायाम कर अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात कार ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हर्ष चौहान सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायल को तत्काल निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना के ...