लखनऊ, जुलाई 14 -- जेहटा माल रोड पर सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन साइकिल सवार तीन बहनों को टक्कर मार कर भाग निकला। हादसे में उछल कर एक कार पर गिरी किशोरी की मौत हो गई, जबकि उसकी दो अन्य बहनों का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद तीनों बहने 15 मिनट तक सड़क पर पड़ी तड़पती रहीं। परिजनों ने पहुंच कर अस्पताल पहुंचाया। मलिहाबाद थाना क्षेत्र के भटखेरवा वंशीगढ़ी गांव निवासी रेशमा गौतम (14) पुत्री भानू गौतम सोमवार की दोपहर अपनी बड़ी बहन संध्या (17), छोटी बहन सुनैना (9) के साथ साइकिल से अपनी बाग को जा रही थी। संध्या साइकिल चला रही थी, जबकि रेशमा व सुनैना बैठी थीं। जब यह तीनों बहनें जेहटा माल रोड मोड़ पर पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन साइकिल में टक्कर मार कर निकल गया। हादसे में तीनों बहने गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस दौरान रेशमा उछल कर ...