अररिया, जून 13 -- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा अररिया फारबिसगंज,एक संवाददाता। प्रखंड के सिमराहा-सैफगंज सड़क मार्ग पर तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से एक बुजुर्ग की मौत इलाज़ के दौरान हो गई। बुजुर्ग गुरूवार को गंभीर रूप से घायल हुआ था। मृत बुजुर्ग तिलाय मेहता (75 वर्ष) प्रखंड के पछियारी झिरुवा पंचायत के रामपुर वार्ड संख्या चार का निवासी बताया जाता है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र अनिल मेहता व सुनील मेहता ने बताया कि उनके पिता अपने घर से नाश्ता पानी कर वृद्धा पेंशन की राशि निकालने के लिए सीएसपी जा रहे थे, इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गये। जिसे इलाज़ के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गय...