जमुई, जून 12 -- सोनो । निज संवाददाता मंगलवार देर रात राष्ट्रीय उच्च पथ 333 ए सोनो -खैरा मुख्य मार्ग सोनो बीआरसी निकट अज्ञात वाहन के चपेट में आकर वाईक सवार दो युवकों की मौत हो गई।मृतक चरकापत्थर थाना के बंदरमारा गांव निवासी केशो यादव के 20 वर्षीय पुत्र इंद्रदेव कुमार व मुंगेर जिले के कारिकोल निवासी बिनोद चौधरी(24) बतया गया है।बतया गया है कि दोनों खैरा थाना के कागेश्वर गांव में आयोजित काली पूजा समारोह में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करने के बाद देर रात्रि सोनो थाना के गौरवा मटिहाना गांव लौट रहा था। गौरवा मटिहाना गांव में ही मृतक इंद्रदेव का ननिहाल व बिनोद का ससुराल बताया गया है।मृतक इंद्रदेव अपने ननिहाल गौरवा मटिहाना गांव में अपने ननिहाल में रहने की बात बताई गई है। मृतक इंद्रदेव का पिछले सप्ताह 30 मई 25 को उसकी शादी होने की बात भी बताई गई है। घट...