सीवान, दिसम्बर 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी के दौरान वैगनार व बोलेरो से 488 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुदर्शन चौक से उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी में महिन्द्रा बोलेरो से 233.280 लीटर विदेशी शराब बरामद की। उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि चालक सह अभियुक्त व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में चालक व मैरवा थाना क्षेत्र का शत्रुधन यादव व उसका साथी मैरवा के हनुमानगंज का अनीश कुमार है। वहीं, उत्पाद विभाग की टीम गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के दुधड़ा सिकटिया मोड़‌ के समीप यूपी से शराब लेकर आने की सूचना के बाद छापेमारी कर शराब से लदी वैगनार बरामद की। छापेमारी में वैगनआर से रॉयल ग्रीन शराब 255 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।...