नई दिल्ली, जनवरी 21 -- सीएक्यूएम ने अदालत के समक्ष वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दीर्घकालिक योजना पेश की इनमें सार्वजनिक परिवहन मजबूत बनाने और पीयूसी समेत कई उपायों की सिफारिश शामिल प्रभात कुमार नई दिल्ली। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता खराब करने में वाहनों से निकलने वाला प्रदूषण का सबसे अधिक योगदान है। सीएक्यूएम ने अदालत के समक्ष वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दीर्घकालिक योजना पेश की। इनमें सार्वजनिक परिवहन को मजबूत बनाने और प्रदूषण नियंत्रक प्रमाणपत्र (पीयूसी) सहित 15 उपायों की सिफारिश आदि शामिल हैं। मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत, न्यायमूर्ति जॉयमाल्य बागची और विपुल एम. पंचोली की पीठ ने इसे गंभीरता से लिया। पीठ ने दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निकायों और एनसीआर में श...