बुलंदशहर, अगस्त 20 -- पहासू, संवाददाता। एसएसपी के निर्देश पर पहासू पुलिस ने वाहनों से काली फ़िल्म तथा हुटर निकालने का अभियान चलाया। अभियान के दौरान वाहनों की चेकिंग की गई,उनके अभिलेख देखे गए। इस दौरान 15 चौपहिया वाहनों में लगे हूटर निकलवाये तथा 12 वाहनों का चालान किया गया। अचानक हुई चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर आगे भी कार्यवाही चलती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...