जहानाबाद, जनवरी 24 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाने की पुलिस को वाहनों से बैट्री चोरी करने वाले गिराह के तीन सदस्यों को पकड़ने में कामयाबी मिली है। सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी के अपने नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ विभिन्न जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी में पटना जिले के पालीगंज से चोरी के बैट्री के साथ चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि चोरी गयी बैट्री को पालीगंज के कबाड़ी दुकान से बरामद किया गया है। वहीं बैट्री चोर गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें अरवल सिपाह के अभय कुमार सिपाह, वासिलपुर के मनीष कुमार एवं पटना जिले के पालीगंज के राहुल राज शामिल हैं। तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ...