गाज़ियाबाद, जनवरी 26 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने वाहनों से बैटरी चोरी करने के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी की पांच बैटरी और एक बाइक बरामद हुई। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को सेंट फ्रांसिस चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया। इस दौरान दोनों बाइक को मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ा और पूछताछ की। उनके पास से मिले बोरे में पांच बैटरियां बरामद हुईं, जो बेचने के लिए दिल्ली जा रहे थे। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह घर के बाहर खड़े वाहनों से बैटरी चोरी करते थे। बरामद बाइक दोनों ने नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र से चोरी की थी। एसीपी ने बताया कि उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज करते हुए रोहन शर्मा निवासी गोविंद...