वाराणसी, दिसम्बर 24 -- कछवांरोड, संवाददाता। मिर्जामुराद पुलिस ने मंगलवार सुबह मेंहदीगंज से दुकान से एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी के चार पहिया वाहनों के इंजन एवं अन्य पार्ट बरामद किए। वह चोरी की गाड़ियां खरीदकर कटवाता था। मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि खजुरी चौकी प्रभारी विवेकानंद द्विवेदी रखौना ओवरब्रिज के नीचे वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी समय मुखबिर से सूचना मिली मेंहदीगंज स्थित एक कबाड़ की दुकान पर चोरी की कुछ गाड़ियों को काटकर उसका इंजन अलग कर के रखा गया है। दुकान पर मेंहदीगंज गांव (मिर्जामुराद) निवासी मोहम्मद अली के कब्जे से दो कार, एक ऑटो एवं एक अन्य चार पहिया वाहन के इंजन एवं अन्य पार्ट काटकर अलग-अलग मिले। गाड़ियों के जुड़े कागजात नहीं दे पाया। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हि...