पाकुड़, मई 29 -- महेशपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस एवं सड़क सुरक्षा टीम के द्वारा लगातार जांच अभियान एवं जागरूकता के बावजूद भी तेज वाहनों की रफ्तार में कोई सुधार नहीं आ रहा है जिस कारण आए दिन दुर्घटना की खबर सुनने को मिल रही है। इस तरह की घटना परिवार को लगातार आहत पहुंचा रही है। घटना को रोकने के लिए महेशपुर थाना प्रभारी के द्वारा लाख समझाने के बावजूद भी लोग बिना हेलमेट के ही चल रहे हैं। बात करें तो पिछले तीन माह के अंदर तेज रफ्तार से दर्जनों लोगों की जान चली गई। आज चर्च की बात यह है कि अभी तक जितने भी लोगों की जान गई है, सभी युवा है। सभी की उम्र लगभग 15 से 25 वर्ष के अंदर है। युवाओं की बाइक की रफ्तार पर प्रशासनिक ब्रेक लगाना काफी जरूरी है। कब-कब हुई दुर्घटनाएं : बताते चले कि बीत...