श्रावस्ती, जून 2 -- जमुनहा,संवाददाता। थाना मल्हीपुर के वीरगंज चौराहे एवं क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर प्रभारी यातायात मोहम्मद शमीम के नेतृत्व में यातायात टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान निजी पंजीकरण वाले वाहनों के वाणिज्यिक उपयोग, बिना नंबर प्लेट, बिना कलर कोडिंग, बिना वैध कागजात एवं अवैध रूप से चल रहे डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कई वाहनों का चालान किया गया। साथ ही अधिक से अधिक शमन शुल्क लगाकर यातायात नियमों के प्रति सख्ती दिखाई गई। वहीं ई-रिक्शा व ऑटो रिक्शा चालकों को स्थानीय बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और टैक्सी स्टैंडों पर एकत्र कर कलर कोडिंग व उचित नंबरिंग के बारे में जागरूक किया गया। प्रभारी यातायात ने चालकों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, मोबाइल का प्रयोग न करने, चार पहिया ...