नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- Griha Pravesh Vastu Rules: अपने खुद के घर में पहला कदम रखना, किसी सपने से कम नहीं होता है। वास्तु के अनुसार घर के हर एक कोने के लिए कुछ ना कुछ ऐसा नियम जरूर होता है जिसका पालन करना चाहिए। अगर आप नए घर में जाने वाले हैं तो कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। घर में लगे तोरण से लेकर प्रसाद तक हर एक चीज में वास्तु के नियम के पालन करना जरूरी है। तो चलिए जानते हैं वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार गृह प्रवेश कैसा होना चाहिए?गृह प्रवेश के वक्त ध्यान में रखें ये बातें 1. गृह प्रवेश वाले दिन सुनिश्चित करें कि आपके घर के मुख्य द्वार पर खूबसूरत सा तोरण जरूर लगा हो। कोशिश करें ये तोरण अशोक के पत्तों का हो। दरअसल अशोक के पत्तों बेहद ही शुभ और पवित्र माना जाता है। ऐसे में ये घर में पॉजिटिव एनर्जी लेकर आएंगे। आप चाहे त...