जमशेदपुर, जून 19 -- जमशेदपुर। एनएच-33 स्थित मानगो बालीगुमा की वास्तु विहार कॉलोनी भारी बारिश के बाद जलजमाव की चपेट में है। कॉलोनी का मुख्य सड़क से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है। स्थिति इतनी खराब है कि लोग बीते दो दिनों से घरों में कैद हैं और प्रशासन या जनप्रतिनिधियों की ओर से अब तक कोई मदद नहीं पहुंची है।स्थानीय निवासियों ने कॉलोनी की दुर्दशा का वीडियो बनाकर भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह को भेजा और निवेदन किया कि यह मामला उपायुक्त के संज्ञान में लाया जाए। विकास सिंह ने वीडियो जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजते हुए नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि नगर निगम और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि केवल हवा में काम कर रहे हैं, धरातल पर नहीं। स्थानीय निवासियों ने डर जताया कि पानी की तेज धार से घरों की दीवारें तक गिर सकती हैं। विकास सिंह ने उपायुक्त से त...