नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- New Year Vastu Tips for Mandir: नया साल अबसे कुछ ही दिन में हमारी जिंदगी में दस्तक देने वाला है। हर कोई चाहता है कि नया साल उनके लिए नई उम्मीदें और नए मौके लेकर आएं। साथ ही सभी लोग चाहते हैं कि नया साल पहले से भी ज्यादा शांति लेकर आए ताकि जिंदगी आराम से कटती जाए। बता दें कि वास्तु के कुछ नियम हैं, जिनका पालन करने से पूरा साल अच्छा जा सकता है। अगर नए साल के पहले दिन कुछ नियमों का पालन कर लिया जाए तो पूरे साल बुरी नजर से बचा जा सकता है। नीचे कुछ ऐसे ही वास्तु टिप्स हैं जिन्हें 2026 के पहले दिन अपना सकते हैं...1. मंदिर की साफ-सफाई नए साल के पहले दिन घर के मंदिर की साफ-सफाई अच्छे से कर लें। कोशिश करें कि पुराने फूल, जली हुई अगरबत्ती के साथ-साथ कोई भी पुरानी चीज मंदिर में ना रहें। साल के पहले दिन ऐसा करने से घर में साल...