नई दिल्ली, जनवरी 21 -- अगर घर का वास्तु सही नहीं होता है तो वास्तु दोष लगता है और इसकी वजह से जिंदगी में कई तरह की दिक्कतें होने लगती हैं। बता दें कि ये दोष तब लगता है जब घर का निर्माण सही दिशा में ना हो और किसी भी तरह के वास्तु नियम का पालन ना किया गया हो। इस वजह से अक्सर जिंदगी में तनाव की स्थिति बनी रहती है। घर के मेन गेट से लेकर पूजा घर और किचन से संबंधित कई नियम ऐसे होते हैं, जिन्हें नजरअंदाज करने से वास्तु दोष पैदा होता है। हालांकि इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ ऐसे उपाय भी हैं जो आसानी से वास्तु दोष को खत्म भी कर देते हैं। एक ऐसा ही उपाय शंख से जुड़ा हुआ है।शंख बजाने से दूर होता है वास्तु दोष वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार दक्षिणावर्त और वामावर्त शंख से वास्तुदोष दूर होता है। मान्यता है कि जो लोग अपने घर में दक्षिणावर...