नई दिल्ली, जनवरी 7 -- Kitchen Vastu Tips: वास्तु शास्त्र एक ऐसा विज्ञान है जिसके पास हमारी हर एक मुश्किल का हल है। जिंदगी में कोई भी मुश्किल चल रही हो, उसका हल हम ढूढ़ने लगते हैं लेकिन वास्तु के पास हर एक चीज के लिए रामबाण टिप्स हैं। नियम के अनुसार घर का हर एक कोने में हर चीज को सलीके से रखना चाहिए। अगर अच्छी से अच्छी चीज का भी प्लेसमेंट गड़बड़ हो तो वो हमारी जिंदगी में किसी ना किसी रूप में जरूर प्रभाव डालती है। अगर बात करें किचन की तो लोग इसमें तरह-तरह के डेकॉर करवाते हैं। हालांकि आम तौर पर कई लोग इस दौरान वास्तु के नियमों को नजरअंदाज करते हैं। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। अगर आप अपने किचन में वास्तु के अनुसार एक चीज रख देंगे पैसे से जुड़ी हर एक दिक्कत खत्म हो जाएगी।किचन में रखें ये चीज वास्तु के अनुसार अगर आप मिट्टी से बनी इस चीज को रख...