नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- वास्तुशास्त्र में कई ऐसे नियम बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर घर की सुख-शांति को बरकरार रखा जा सकता है। किचन, बेडरूम, डाइनिंग हॉल और लिविंग एरिया समेत बाथरूम और बालकनी के लिए कई नियम हैं। माना जाता है कि इन नियमों का पालन करने से वास्तु दोष नहीं लगता है। वहीं इस शास्त्र के हिसाब के घर के कुछ कोनों में पॉजिटिव एनर्जी नहीं होती है और ऐसे में इन जगहों का इस्तेमाल सोच समझकर ही करना चाहिए। घर का एक ऐसा ही कोना है और वो है सीढ़ियों के नीचे वाला हिस्सा। सीढ़ियों के नीचे क्या नहीं रखना चाहिए? इस पर तो लोग खूब चर्चा करते हैं। आज बात करेंगे उन रंगों की जो सीढ़ियों के लिए परफेक्ट है और इस कोने में पॉजिटिविटी भी लेकर आते हैं।सीढ़ियों के लिए परफेक्ट हैं ये रंग वास्तुशास्त्र के हिसाब से अगर सीढ़ियों की दिशा और रंग सही से तय की जाए त...