नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- हर व्यक्ति चाहता है कि उसका घर परफेक्ट हो। वास्तुशास्त्र के अनुसार कुछ बातों का ध्यान रखने से व्यक्ति का घर परफेक्ट हो सकता है। माना जाता है कि घर की सही दिशा और कमरों की उपयुक्त स्थिति आर्थिक स्थिरता और सेहत में सुधार भी लाती है। वहीं, वास्तु दोष होने पर घर में तनाव, पैसों की रुकावट, अनबन और सेहत से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसलिए यह जानना बेहद आवश्यक है कि घर के हर हिस्से की सही दिशा और व्यवस्था कैसी होनी चाहिए। आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार आपका घर कैसा होना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. मुख्य द्वार- वास्तुशास्त्र के अनुसार मुख्य द्वार घर की ऊर्जा का प्रवेश द्वार होता है, इसलिए इसका शुभ होना बेहद जरूरी है। दरवाजा उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में होना सबसे अच्छा माना जाता है। दरवाज...