धनबाद, जून 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता वासेपुर उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन की जांच करने का निर्देश डीसी ने दिया है। जनता दरबार में आई शिकायत के बाद डीसी ने शिक्षा विभाग को यह निर्देश दिया। डीसी आदित्य रंजन ने आज जनता दरबार का आयोजन कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में बिना बंटवारे के पैतृक संपत्ति पर कब्जा करने, सरकारी जमीन में अवैध कब्जा करने, परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा दिलाने, बीपीएल कोटा में पुत्री का नामांकन कराने, पंजी 2 में सुधार कराने, वासेपुर के उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्यान भोजन की जांच कराने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। डीसी ने समस्या का समाधान करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...