पूर्णिया, जून 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन में जल्दी से जल्दी वाशिंग पिट एवं कोचिंग कांप्लेक्स निर्माण कार्य शुरु होने की संभावना प्रबल होती दिख रही है। इसके लिए रेलवे के अधिकारी लगातार अपने अपने स्तर से काम कर रहे हैं। इस दौरान बुधवार को जमीन की उपलब्धता को लेकर ड्रोन कैमरा से रेलवे लाइन की जमीन का सर्वे किया गया। रेलवे फाटक संख्या 4 से रेलवे फाटक संख्या 6 तक का ड्रोन कैमरा से सर्वे किया गया। लगभग तीन किलोमीटर ड्रोन कैमरा से फोटो लेकर जमीन की उपलब्धता देखी गई। रेलवे लाइन के आसपास की जमीन का अतिक्रमण ड्रोन कैमरा से पता लगाया जा सकेगा। इस संबंध में बताया गया कि पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन मे वाशिंग पीट,कोचिंग काम्पलेक्स के निर्माण के लिए जीएम कार्यालय हाजीपुर ने उपलब्ध भूमि का आरेखन तैयार करने के लिए ड...