सहारनपुर, सितम्बर 27 -- राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने वाल्मीकि समाज और सफाईकर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से स्थिति से अवगत कराया। मंडल अध्यक्ष दीपक चंचल के नेतृत्व में सदस्यों ने एसडीएम कार्यालय पहुंच पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया। शुक्रवार को दिए ज्ञापन में बताया कि सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वाल्मीकि समाज को नहीं मिल रहा है। बताया कि अभी तक भी राज्य में सफाई कर्मचारी आयोग का गठन नहीं किया गया। इतना ही नहीं भगवान वाल्मीकि जयंती का अवकाश भी रोक दिया गया है। दीपक चंचल ने कहा कि हरियाणा में वाल्मीकि समाज और अति दलित जातियों के लिए पृथक आरक्षण लागू किया जा चुका है। कहा कि उत्तर प्रदेश में भी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार पृथक आरक्षण शीघ्र लागू कर देना चाहिए। सचिन कुमार व देवानंद सहि...