मुरादाबाद, जुलाई 14 -- भारतीय वाल्मीकि धर्म सभा के पदाधिकारी सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने वाल्मीकि समाज के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर विरोध प्रकट किया। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। बताया कि हरियाणा प्रदेश में वाल्मीकि समाज के गनेश वाल्मीकि की हत्या कर दी गई। अभी तक आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई भी नहीं की गई। आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज न होने से समाज में आक्रोश है। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जसपाल सिंह वाल्मीकि, संस्थापक एफसी नागवंशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजराम वाल्मीकि, विनेश कुमार राही, आनंद राही, सोहन सिंह, डॉ. राम अवतार, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...