आगरा, दिसम्बर 21 -- वार्ड संख्या पांच स्थित हिमाचल कॉलोनी के आसपास रहने वाले वाल्मीकि समुदाय के लोगों के लिए नगर निगम ने बड़ी और लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर दिया है। सामाजिक, धार्मिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अब उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। नगर निगम द्वारा गुम्मट क्षेत्र में स्थित वाल्मीकि वाटिका में लगभग दस लाख रुपये की लागत से एक भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें एक साथ लगभग 100 लोग किसी भी प्रकार का आयोजन कर सकेंगे। अब तक वाल्मीकि वाटिका के अंदर बैठने और कार्यक्रम आयोजित करने के नाम पर केवल एक चबूतरा ही उपलब्ध था। इसके कारण समाज के लोगों को खुले आसमान के नीचे कार्यक्रम आयोजित करने को मजबूर होना पड़ता था, जिससे बरसात, धूप और अन्य मौसमी परिस्थितियों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस सम...