नई दिल्ली, जनवरी 12 -- बिहार के विश्वविख्यात टूरिस्ट स्पॉट वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के परियोजना के गोवर्धना इको-टूरिज्म स्थल पर पर्यटकों का रोमांच उस समय बढ़ गया लोगों ने सफारी में एक बाघ को जंगल में चहलकदमी करते देखा। लोगों ने बाघ का वीडियो बना लिया। वीटीआर की प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीव देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को लुभा रहे हैं। इस वजह से इन दिनों वीटीआर में सैलियों का जमावड़ा लग रहा है। रविवार की शाम रामनगर से आए पर्यटकों का ग्रुप वीटीआर पहुंचा। जंगल सफारी भ्रमण के दौरान बाघ का करीब से दीदार करने का मौका इस पयर्टकों को मिला। अचानक सामने बाघ को देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए। उन्होंने कैमरों में इस पल को कैद कर लिया। आंखों से ओझल होने तक पर्यटक इस दृश्य को निहारते रहे। जंगल सफारी के लिए आए सिकंदर हयात खान समेत छह साथियों ने वीटीआर की अ...