रुद्रपुर, अक्टूबर 7 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। युवा वाल्मीकि कमेटी की ओर से मंगलवार को नगर में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। नगर पंचायत चेयरमैन सुमित मंडल ने मंगलवार को वाल्मीकि मंदिर से हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा में महर्षि वाल्मीकि, लव-कुश एवं शिव-पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में शिव पार्वती का रूप धरे कलाकार धार्मिक गीत पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। इस दौरान युवाओं ने नगर में जमकर आतिशबाजी भी की। शोभायात्रा वाल्मीकि मंदिर से शुभारंभ हुआ। नगर के मुख्य मार्ग होते हुए टैगोरनगर पहुंची। मंदिर में श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। यहां नगर पंचायत चेयरमैन सुमित मंडल, कांग्रेस प्रदेश सचिव नवतेज पाल सिंह, सभासद विक्रम सिंह भंडारी, देवाशीष पोद्दार, गोविंद पोखरिया, ...